UP MEIN AAJ: बांग्लादेश की लगाम कसने का वक्त आ गया है
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत के लोगों के मन में गुस्सा है. हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग के खिलाफ कोलकाता से कश्मीर तक भारी आक्रोश देखने को मिला. देश के लगभग सभी राज्यों में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश और मोहम्मद युनूस का पुतला फूंका. दीपू की हत्या ने बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के बीच असुरक्षा पैदा कर दी है. कट्टरपंथी समूह भारतीय नागरिकों और हिंदुओं को गलत तरीके से निशाना बना रहे हैं.