UP MEIN AAJ: मायावती ने अचानक अंतिम समय में अपना फैसला क्यों बदल दिया?
6 दिसंबर को नोएडा में होने वाली बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती की रैली रद्द हो चुकी है. बहनजी ने निर्णय लिया है कि बाबा साहेब आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाली जनसभा को संबोधित नहीं करेंगी बल्कि वह लखनऊ स्थित अपने आवास पर ही डॉ आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि अब वह प्रमुख समाज सुधारकों की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके स्मारकों पर नहीं जाएंगी क्योंकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था से आम लोगों को असुविधा होती है.