UP MEIN AAJ: योगी का तीर जाकर ठीक निशाने पर लगा है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने की कोशिश करने वालों पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने रहा कि इस तरह के तत्व जयचंद और मीरजाफर जैसा पाप कर रहे हैं. CM योगी ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि देश को तोड़ने वाले इस तरह के लोग सत्ता में आते ही अपने परिवार के लिए संपत्तियां, विदेशों में होटल और द्वीप तक खरीदते हैं और देश को दरिद्र बनाने की साजिश करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति, क्षेत्र आदि के नाम के तात्कालिक लॉलीपॉप से समाज और देश का कल्याण नहीं हो सकता. देश का कल्याण तभी होगा जब भेदभाव नहीं होगा, सबमें एकता होगी.