2027 की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव ने खोल दिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे!
समाजवादी पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अन्य दलों के नेताओं के लिए सपा का दरवाजा खोल दिया. गाजियाबाद से गोरखपुर तक कई नेता सपा में शामिल हो रहे हैं. इनमें एक बागी पूर्व विधायक की भी वापसी हुई, जिन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. करीब दो दर्जन नेताओं ने सपा का दामन थामा. अखिलेश ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में समावेशी विकास और सामाजिक न्याय है.