बिहार चुनाव का ‘मुस्लिम संदेश’, यूपी में भी करेगा ‘क्लेश’?
विपक्षी खेमे में मुस्लिम चेहरे पर मची रार और तकरार के बीच मायावती ने भी एक मुस्लिम चेहरे शमशुद्दीन राइन को बसपा से निकाल दिया. अब ऐसे में चारों तरफ विपक्ष के मुस्लिमों को लेकर इस नए पैटर्न पर सवाल उठ रहे हैं…ऐसे में सवाल ये भी है कि, क्या बिहार चुनाव का ‘मुस्लिम संदेश’, यूपी में भी करेगा ‘क्लेश’. क्या इसी बिसात पर फंसेंगे अखिलेश. क्योंकि, गठबंधन और वोटों का गुणा-गणित तो यूपी में भी बिहार जैसा ही है?