बिहार चुनाव का ‘घमासान’, UP में भी बढ़ाएगा ‘तापमान’?

बिहार विधानसभा चुनाव की बिसात सज गई है, सभी दल अपने-अपने दांव चल रहे हैं, कांग्रेस-राजद के गठबंधन में दरार दिखी तो वहीं सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी सवाल उठने लगे है, सवाल ये भी उठ रहा है कि, क्या बिहार जैसी नीति रणनीति यूपी में भी दिखेगी ।