अयोध्या में बारिश से हाहाकार, हर जगह पानी-पानी, 38 करोड़ रुपए के पंप बेकार
यह तस्वीरें रामनगरी अयोध्या के जलवानपुरा मोहल्ले की हैं, जहां हर साल बरसात के मौसम में घर नहीं मानो तालाब बन जाते हैं. दशकों पुरानी जलभराव की इस समस्या का अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है. बरसात के मौसम में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. किचन, बाथरूम, और बेडरूम हर कोना जलमग्न हो जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई परेशान है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हैं कि नींद से जागने को तैयार नहीं.