अब खुले में नहीं बिकेंगे अंडे, बॉक्स पर लिखनी होगी एक्सपायरी डेट… UP सरकार का नया फरमान

बरेली में आर्टिफिशियल रंग से बने फर्जी अंडों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्ती बरत रही है. विभाग ने व्यापारियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया. खुले में अंडे बेचने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई और व्यापारियों को नियम मानने के लिए 6 महीने का समय दिया. अब हर बॉक्स पर उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट अनिवार्य रूप से लिखनी होगी. खाद्य सुरक्षा उप आयुक्त ने व्यापारियों को बैठक में जानकारी दी और कहा कि नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई होगी.