मौलाना तौकीर के करीबी नफीस खां के बेटों की बढ़ेगी मुश्किलें

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस अहमद खान के बेटों नोमान और फरहान समेत पांच आरोपियों पर वक्फ संपत्ति कब्जा मामले में नई मुसीबत खड़ी हो गई है. किला थाने में दर्ज इस FIR में वक्फ जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप है. SSP अनुराग आर्य ने संज्ञान लेते हुए अग्रिम विवेचना के आदेश दिए हैं. SSP ने कहा कि मामले की गहन जांच होगी, जो भी कमी पाई जाएगी, उसे सुधारेंगे… दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.