दारुल उलूम और तालीबान को लेकर ऐसा क्या बोले यति नरसिंहानंद महाराज?

गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में 2 दिवसीय ‘धर्म संसद’ आयोजित करने का ऐलान किया है. यह धर्म संसद हिंदू एकता और सांस्कृतिक संरक्षण पर केंद्रित होगी, जिसमें देशभर से साधु-संत और संगठन भाग लेंगे. नरसिंहानंद ने कहा कि यह संसद हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक बनेगी, जहां वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा होगी. धर्म संसद के ऐलान के साथ ही नरसिंहानंद ने दारुल उलूम देवबंद और तालिबान पर विवादित बयान दिए.