फर्जी IAS बनकर लोगों को ठगता था ये शातिर! Gorakhpur पुलिस ने किया पर्दाफाश
गोरखपुर में फर्जी IAS का काला साम्राज्य बेनकाब हो गया है. बिहार के ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह ने खुद को IAS बताकर लाखों-करोड़ों की ठगी की. गनर, स्टेनोग्राफर, लालबत्ती वाली इनोवा से रौब जमाया. AI से फर्जी तस्वीरें बनाईं और नौकरी-टेंडर का झांसा देकर 40 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की. चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि फर्जी IAS शादीशुदा होने पर 4 गर्लफ्रेंड्स बनाईं, जिसमें 3 प्रेग्नेंट हैं. साथ ही बिहार के असली SDM को थप्पड़ भी मारा था.