Akhilesh Dubey के साथी और भाजपा नेता ने जारी किया नया वीडियो
कानपुर के अखिलेश दुबे केस में नया मोड़ आया है. भाजपा नेता भूपेश अवस्थी ने एक वीडियो जारी कर दुबे का खुला समर्थन किया. पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भूपेश अवस्थी ने कहा कि दुबे को फंसाया गया, न्याय नहीं दिया है…. खास बात है किअवस्थी खुद दुबे के साथ मामले में आरोपी हैं. SIT जांच में 52 केसों में दुबे को 37 में क्लीन चिट मिल चुका है, लेकिन 6 में सबूत मिले. फिलहाल भूपेश अवस्थी का वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है.