दिल्ली ब्लास्ट का कानपुर से एक और कनेक्शन! ATS ने डॉ. आरिफ को हिरासत में लिया
दिल्ली ब्लास्ट केस में जैश-ए-मोहम्मद के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े कानपुर कनेक्शन लगातार उजागर हो रहे हैं. UP ATS ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी कार्डियोलॉजी डॉ. मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है. आरिफ LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में NEET-SS 2024 बैच का छात्र था, जो अशोक नगर में किराए का कमरा लेकर रहता था. ATS ने कमरे की तलाशी ली और लैपटॉप-मोबाइल जब्त किए. JCP आशुतोष कुमार ने कहा कि आरिफ से पूछताछ जारी है… खुफिया जानकारी साझा नहीं की जा सकती.