दिल्ली ब्लास्ट के बाद कानपुर में भी हाई अलर्ट, पुलिस के आलाधिकारी सड़क पर उतरे
दिल्ली के लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद कानपुर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जॉइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया, जहां GRP और पुलिस की संयुक्त टीमों ने यात्रियों की तलाशी ली. शहर के प्रमुख बाजार, बस स्टैंड, मॉल और संवेदनशील इलाकों में नाकाबंदी की गई. पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर पैनी नजर रखे.