Kanpur: राहुल गांधी को लेकर दिनेश शर्मा के बयान पर गरमाने लगी सियासत

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अच्छे आदमी हैं, लेकिन उनके अंदर राजनीतिक गुण नहीं हैं… अब उनको पारिवारिक आनंद लेना चाहिए. दिनेश शर्मा ने राहुल को ‘नाचने वाला’ बताते हुए कहा कि 20 साल में नाचने का अनुभव कर लिया, अब राजनीति छोड़ दें. उन्होंने इंदिरा गांधी के आपातकाल का जिक्र कर कांग्रेस को ललकारा और कहा कि लोकतंत्र को जेल में डालने वाली विरासत चला रहे. PM मोदी की तारीफ करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी न डरते हैं, न डराते.