हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद इरफान सोलंकी बोले- इंसानों से गलती होती है
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत मिली. 34 महीने जेल काटने के बाद 30 सितंबर 2025 को महराजगंज जेल से रिहा हुए इरफान ने जेल गेट पर पत्नी नसीम सोलंकी को गले लगाया. इस पर उन्होंने भावुक बयान दिया कि हम सब इंसान हैं, इंसानों से गलती होती है… सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं होता. इरफान ने सारे मुकदमों को झूठा बताते हुए कहा कि सब मुकदमे छूटेंगे और हम फिर से आएंगे… सुप्रीम कोर्ट और ED से भी राहत मिलेगी.