Murshidabad की बाबरी मस्जिद के सवाल पर मौन हो गए Ajay Rai, भाजपा ने जमकर घेरा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार को घेरा. संभल में BLO अरविंद कुमार की मौत पर करारा तंज कसते हुए अजय राय ने कहा कि BLO को रोबोट समझ लिया गया है, लगातार ड्यूटी से जान गई, सरकार ज़िम्मेदार है. इंडिगो मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इंडिगो केस में भी सरकार की नाकामी साफ़ है. राहुल गांधी को नेता विपक्ष बताते हुए शशि थरूर पर सवाल टाल दिया. अजय राय ने बंगाल में बाबरी मस्जिद के सवाल पर चुप्पी साधी.