कानपुर धमाकों से जुड़ा CCTV आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने ये क्या खुलासा किया?
कानपुर के मेस्टन रोड मिश्री बाजार में 8 अक्टूबर शाम 7:15 बजे दो स्कूटी में हुए धमाके के CCTV फुटेज से पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया, ‘शुरुआत में बम संदेह हुआ था और ATS को अलर्ट किया गया था, लेकिन CCTV और स्थानीय पूछताछ से साफ हुआ कि इलाके में अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री की जा रही थी, संकरी गलियों में घरों व गोदामों में पटाखे छिपाकर रखे जा रहे थे. धमाका स्कूटर के डिकी में रखे पटाखों से हुआ, जो टकराव या शॉर्ट सर्किट से फटे.’