कानपुर में अजीबोगरीब स्थिति, एक ही शहर में मौजूद हैं दो-दो CMO, अब आगे क्या?

कानपुर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत कैसी है? यह तो सबको पता है लेकिन बुधवार को ऐसी स्थिति खड़ी हो गई जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल, बुधवार को यहां पर एक साथ दो-दो सीएमओ दिखाई पड़े. एक सीएमओ शासन से आए थे जबकि दूसरे सीएमओ ने कोर्ट के हवाले से सीएमओ होने का दावा किया. एक ही चेंबर में दो अलग-अलग कुर्सियों में कानपुर के दो सीएमओ बैठे थे. इस दौरान सीएमओ दफ्तर पुलिस छावनी में तब्दील रही. देखिए रिपोर्ट-