उत्तर प्रदेश के इस जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कानपुर में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिसंबर में कई दिनों तक कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. कानपुर का न्यूनतम तापमान 4-7 डिग्री तक गिरा. घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो है. सड़कें सुनसान हैं और वाहन रेंगते नजर आए. स्कूलों में छुट्टियां हैं और ट्रेन-फ्लाइट देरी चल रही है. मौसम विभाग ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की कि कोहरे में ड्राइविंग से बचें, लाइट्स ऑन रखें और बुजुर्ग-बच्चों को घर में रहने की सलाह दी है.