कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों ‘Booster Dose’
कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना काल में माता-पिता खोने वाले अनाथ बच्चों को दीवाली पर खुशियों का बूस्टर डोज दिया. 16 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में DM ने 50 से ज्यादा बच्चों को मिठाई, पटाखे, नए कपड़े और खिलौने बांटे. ये बच्चे ‘मिशन वात्सल्य’ योजना के तहत सरकारी सहायता से रह रहे हैं. DM ने बच्चों से बात की, उनके दर्द को सुना और भविष्य की चिंताओं का आश्वासन दिया.