Kanpur स्वास्थ्य विभाग में सबकुछ ठीक नहीं, फिर चर्चा में आए CMO हरिदत्त नेमी
कानपुर के स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर भूचाल आ गया है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) ने CMO डॉ. हरिदत्त नेमी पर गंभीर आरोप लगाते मोर्चा खोल दिया. नेमी पर भ्रष्टाचार, डॉक्टरों के तबादलों में मनमानी, कर्मचारियों से अभद्रता, शासनादेशों की अवहेलना और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को फायदा पहुंचाने का इल्जाम है. ACMO का कहना है कि शासन CMO हरिदत्त नेमी को लंबी छुट्टी पर भेजें ताकि बिना डर के काम हो सके.