अगर कुत्ता काट ले या हो कोई जाए बीमारी, कानपुर के इस अस्पताल में नहीं हो पाएगा इलाज!

कानपुर का 80 बेड वाला संक्रामक रोग अस्पताल अब एक छोटे कमरे में केवल 4 बेड तक सिमट गया है, जिससे 42 संक्रामक रोगों का इलाज मुश्किल हो गया है. पहले 16 शहरों से मरीज यहां आते थे, लेकिन अब यहां इलाज नहीं हो पा रहा है. यहां तक की अस्पताल में न तो पीने का पानी है और न ही शौचालय. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने इस बदहाल स्थिति पर चिंता जताई.