कुशाग्र मर्डर केस: 20 जनवरी को आएगा फैसला, फूट-फूटकर रोया पीड़ित परिवार
कानपुर के कुशाग्र मर्डर केस में 20 जनवरी को फैसला आने वाला है. फैसले से पहले TV9 UP के कैमरे पर पीड़ित परिवार फूट-फूटकर रोया. कुशाग्र की मां ने कहा, ‘मेरा बेटा निर्दोष था, आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए… मंगलवार को ही घटना का खुलासा हुआ था, और अब मंगलवार को ही फैसला आएगा.’ परिवार ने कोर्ट पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि हम न्याय की उम्मीद में हैं, कठोर सजा मिले. कुशाग्र की हत्या में अब कोर्ट के फैसले का इंतजार है.