कानपुर गैंगरेप केस: पीड़िता से मिले अजय राय ने योगी सरकार से पूछा- कब चलेगा बुलडोजर?
कानपुर के सचेंडी गैंगरेप मामले में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान अजय राय ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा, ‘दारोगा के घर पर बुलडोजर कब चलेगा? आरोपी पुलिसकर्मी को संरक्षण क्यों?’ अजय राय ने आरोप लगाया कि मेरे आने से पहले पीड़िता और उसके भाई को वहां से हटा दिया गया था. उन्होंने न्याय की मांग की और कहा कि यह कानून-व्यवस्था का पतन है.