‘नायिका’ बनी एक दिन की DM, जनता की समस्या का किया समाधान

कानपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत ‘नायिका कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. इस पहल में मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (DM) की भूमिका निभाने का मौका मिला, जो महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व विकास का प्रतीक बनी. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने DM की कुर्सी संभाली और फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मिशन शक्ति फेज-5 के तहत यह आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने का माध्यम बना.