दिल्ली की घटना के बाद पूरे शहर में रेड अलर्ट, कानपुर के बांग्लादेशियों पर नजर
दिल्ली के लाल किला मेट्रो ब्लास्ट के बाद कानपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने कहा कि कानपुर काफी सेंसिटिव है, कई रेल हादसे हो चुके… पूरे शहर में रेड अलर्ट पर रखा गया है, कई ‘पॉकेट्स’ पर नजर रखी जा रही है… विशेष रूप से बांग्लादेशी आबादी वाले इलाकों पर फोकस, जहां खुफिया इनपुट मिले. JCP आशुतोष कुमार ने बताया कि कई ऐसी बातें जो खुफिया हैं, नहीं बताई जा सकतीं.