Kanpur के सिक्योरिटी गार्ड पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले गई नौकरी… अब राशन कार्ड भी निरस्त
कानपुर में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ हुए अन्याय ने सबको हैरान कर दिया है. युवक को 10 हजार रुपये महीने की नौकरी मिली थी, लेकिन अचानक 3 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया गया. नोटिस में दावा किया गया कि उसका टर्नओवर 17 करोड़ रुपये है. पहले नौकरी चली गई, अब राशन कार्ड भी निरस्त कर दिया गया. महीनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित युवक का कहना है कि मैंने कभी इतना कमाया नहीं, यह पूरी तरह फर्जी है. प्रशासन ने जांच शुरू की है, लेकिन युवक का कहना है कि अभी तक कोई राहत नहीं मिली है.