UP का पहला जिला बनने जा रहा Kanpur, जहां फ्री में होगा कॉक्लियर इम्प्लांट
कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल ने मूक-बधिर बच्चों को नया जीवन देने के लिए बड़ा प्रयास किया है. उर्सला हॉस्पिटल में ADIP योजना के तहत निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी शुरू हो रही है. गंभीर श्रवण हानि से जूझ रहे 1 से 6 साल के बच्चों को मुफ्त सर्जरी, थेरेपी और रिहैबिलिटेशन मिलेगा. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ये इम्प्लांट कान के क्षतिग्रस्त भाग को बायपास कर ध्वनि को सीधे मस्तिष्क तक पहुंचाएगा. गरीब परिवारों के लिए यह वरदान होगा.