संभल में आई हिंदुओं की घटती आबादी को लेकर ये क्या बोल गए सपा विधायक?
संभल हिंसा मामले में न्यायिक आयोग की 450 पन्नों की लीक हुई रिपोर्ट ने हंगामा मचा दिया है. रिपोर्ट में हिंदू आबादी के 45% से घटकर 15-20% होने का दावा किया गया, जिसे लेकर सियासी तकरार तेज हो गई. सपा विधायक हसन रूमी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई एकपक्षीय थी और लोग अपनी मर्जी से स्थान परिवर्तन करते हैं. रूमी ने बीजेपी पर डर फैलाने का आरोप लगाया. इस बीच बीजेपी ने डेमोग्राफिक बदलाव को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया, जिससे विवाद और गहरा गया.