दिशा की बैठक में क्यों भिड़ गए BJP सांसद देवेंद्र भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला?

उन्नाव में दिशा की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी आपस में भिड़ गए. वारसी ने सांसद पर PMGSY सड़कों में भ्रष्टाचार और अपनों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. देवेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए अनिल शुक्ला वारसी को पार्टी का नाम खराब करने वाला बताया. दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ी कि पुलिस अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा. बैठक 15 मिनट स्थगित रही. पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कहा कि सांसदजी ने रिश्तेदारों को ठेके दिलवाए. इन आरोपों का सांसद देवेंद्र भोले ने जवाब दिया.