UP SIR Voter Draft: मतदाताओं के किस काम आता है फॉर्म 6, 7 और 8?

कानपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) वोटर ड्राफ्ट लिस्ट पर घमासान मचा हुआ है. SIR के दौरान करीब 2.15 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई. विपक्ष ने इसे वोट चोरी का षड्यंत्र बताया. इस बीच डीएम जितेंद्र सिंह ने टीवी9 से खास बातचीत में अलग-अलग फॉर्म के बारे में बताया. फॉर्म-6 नए नाम जोड़ने, फॉर्म-7 नाम हटाने और फॉर्म-8 सुधार के लिए है. 6 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज कर संशोधन करा सकते हैं.