कोडिन सिरप केस: आरोपियों पर बोले CM योगी- जब बुलडोजर चलेगा तब चिल्लाना नहीं…
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कोडीन कफ सिरप कांड पर घमासान मचा है. समाजवादी पार्टी ने जहरीले सिरप से बच्चों की मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया. सपा ने सदन में नारेबाजी की और वॉकआउट किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित कर साफ किया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप से एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई… मौतें अन्य राज्यों में हुईं. सीएम ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बड़े होलसेलर को 2016 में सपा सरकार ने लाइसेंस दिया. सीएम योगी ने बुलडोजर एक्शन की चेतावनी दी.