वक्फ की जमीन पर कब्जे की शिकायत मिलने पर गए कल्बे जव्वाद पर हमला
राजधानी लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद की गाड़ी पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त हुआ, जब वो अब्बास बाग की कर्बला में अवैध कब्जों को देखने गए थे. जब वो पहुंचे तो उसी वक्त भड़की भीड़ में से कुछ लोगों ने मौलाना कल्बे की कार पर पथराव कर दिया. इस हमले में मौलाना कल्बे बाल-बाल बच गए. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है.