परवेज अंसारी के मकान पर छापेमारी, लखनऊ ATS-J&K पुलिस का एक्शन

लखनऊ में दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. मड़ियांव के IIM रोड स्थित मुतक्कीपुर इलाके में डॉ. परवेज अंसारी के घर पर लखनऊ ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा. घर बंद मिला. जांच एजेंसियों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, लेकिन परवेज या परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला. दस्तावेज जब्त किए गए. परवेज फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी डॉ. मुजम्मिल शकील का करीबी है. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड लखनऊ की डॉ. शाहीन शाहिद कल फरीदाबाद में गिरफ्तार की गई थी. उसकी कार से AK-47 बरामद हुआ था.