Lucknow में 2 लाख की रिश्वत लेना दारोगा को पड़ा महंगा, धर लिए गए
लखनऊ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पेपरमिल चौकी इंचार्ज दरोगा धनंजय सिंह को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना 29 अक्टूबर की है, जब गैंगरेप के एक मामले में आरोपी की पत्नी ने शिकायत की. दरोगा ने आरोपी का नाम मामले से हटाने के लिए पहले 50 लाख रुपये मांगे, फिर 2 लाख पर सहमति जताई. पीड़िता की पत्नी ने ACB को शिकायत की, जिसने जाल बुनकर कार्रवाई की. जब महिला रकम लेकर चौकी पहुंची और दरोगा ने पैसे लेने ही थे कि ACB टीम ने छापा मारा.