मुस्लिम बने कई लोगों ने दोबारा अपनाया हिंदू धर्म, घर वापसी पर जताई खुशी

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धर्मांतरण का शिकार हुए कई हिंदुओं की बुधवार को घर वापसी कराई गई. लखनऊ में VHP अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गोमती नगर में शिव भोला मंदिर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मांडवी शर्मा, सोनू रानी, मालती फिर से हिंदू बनीं. इसके अलावा रीना, पल्लवी, हरजीत, संचित फिर से हिंदू बने. राम नरेश मौर्या, नरेंद्र मिश्रा की आज घर वापसी हुई.