मायावती का अखिलेश पर जोरदार हमला, बोलीं- ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की लखनऊ में हुई ‘ऐतिहासिक महारैली’ में मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा ने अपनी सरकार में कांशीराम स्मारक जैसे स्थलों का ध्यान नहीं रखा, टिकटों का पैसा दबाया, हालत जर्जर कर दी, सत्ता में रहते PDA याद नहीं आता, कांशीराम जी की जयंती-पुण्यतिथि भूल जाते, दलित समाज के संतों की याद तभी आती है, जब सत्ता से बाहर होते हैं, सत्ता में आते ही सब भूल जाते, ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहें.’