ऐसा क्या बोल गए Omprakash Rajbhar, जिसको सुनकर बढ़ गई NDA की टेंशन?
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को लेकर एक बयान दिया है. राजभर ने कहा, ‘एक लड़के से पांच-पांच मुख्यमंत्री लड़ रहे हैं.’ ओपी राजभर ने आगे कहा कि जब 60% से ज्यादा मतदान हुआ तब RJD की सरकार आई… इस बार भी हाई वोटिंग NDA के लिए खतरा. हालांकि, राजभर ने बिहार में NDA की जीत का दावा किया, लेकिन उनके बयान से पार्टी में खलबली मच गई.