मुलायम परिवार में सब ठीक नहीं? प्रतीक यादव देंगे अपर्णा यादव को तलाक
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई. पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने की बात की है और पोस्ट के साथ अपर्णा यादव की तस्वीर भी लगी हुई है. पोस्ट में अपर्णा की तस्वीर लगाकर प्रतीक ने लिखा, ‘यह स्वार्थी महिला मेरे परिवार को बर्बाद कर रही है, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जल्द तलाक लूंगा, वह सिर्फ प्रसिद्धि और प्रभाव चाहती है.’ इस पोस्ट पर अपर्णा ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके भाई ने दावा किया कि अकाउंट हैक हुआ है.