हिजाब विवाद: मंत्री संजय निषाद ने कुछ ऐसा कहा कि बाद में देनी पड़ गई सफाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब हटाने का विवाद थमा नहीं था कि यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने नीतीश का बचाव करते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘नकाब छू दिया तो इतना हल्ला, कहीं और छूते तो क्या होता?’ बयान को महिलाओं का अपमान बताकर सपा नेता सुमैया राणा ने नीतीश और निषाद दोनों के खिलाफ FIR की मांग की. विपक्ष ने इसे महिला विरोधी मानसिकता करार दिया. बवाल बढ़ते देख संजय निषाद ने सफाई दी और कहा कि अगर ठेस पहुंची तो शब्द वापस लेता हूं.