ओवैसी से सपा के गठबंधन के सवाल पर शिवपाल बोले- किसी की जरूरत नहीं

समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी को AIMIM की कोई जरूरत नहीं है और 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. शिवपाल ने कहा कि सपा हमेशा अपने बल पर सरकार बनाती है, किसी की जरूरत नहीं है.