कफ सिरप कांड को लेकर बिफरे सपा नेताओं का प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर के साथ लगाए नारे
लखनऊ में यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कोडीन कफ सिरप कांड पर हंगामा जारी है. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया. हाथों में पोस्टर, बैनर और कफ सिरप की बोतलें लेकर ‘कोडीन पर चर्चा करो’ के नारे लगाए. सपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया और बच्चों की मौत का आरोप लगाया. सरकार ने यूपी में कोई मौत न होने का दावा किया. सपा ने सरकार पर माफिया संरक्षण का आरोप लगाया.