कोडिन सिरप पर चर्चा की मांग, स्पीकर की चेयर के आगे विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
लखनऊ में यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कोडीन कफ सिरप केस पर बवाल जारी रहा. सपा विधायकों ने चर्चा की मांग को लेकर सदन में पोस्टर लहराए. सपा विधायकों ने ‘कोडीन पर चर्चा करो’ के नारे लगाए और वेल में पहुंचकर हंगामा किया. विपक्ष ने बच्चों की मौत का आरोप लगाया, तो संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में कोई मौत नहीं हुई है. स्पीकर के आश्वासन के बाद भी सपा ने वॉकआउट किया. इस पर सीएम योगी ने सपा पर तंज कसते हुए बुलडोजर एक्शन की चेतावनी दी.