क्या है बिजली बिल राहत योजना, जिससे उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा?
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रदेशवासियों को दिवाली के बाद बड़ी राहत दी है. ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ की घोषणा करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100% छूट मिलेगी. मूलधन में 25% तक की छूट भी दी जाएगी. योजना तीन चरणों में लागू होगी—पहला चरण 1 दिसंबर से, दूसरा जनवरी और तीसरा फरवरी में. एकमुश्त समाधान (OTS) स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा.