UPESSC के अध्यक्ष बनते ही Prashant Kumar ने लाखों युवाओं को दिया बड़ा तोहफा
पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने लाखों प्रतियोगी छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है. आयोग ने टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. चार साल के लंबे इंतजार के बाद लाखों युवाओं को राहत मिली है. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 18 और 19 अप्रैल 2026 को होगी. टीजीटी भर्ती परीक्षा 9 और 10 मई 2026 को आयोजित की जाएगी. आयोग ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी होगी.