इन तीन जिलों के Chief Engineers को UPPCL अध्यक्ष ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने काम में सुस्ती और बकाया बिल वसूली में लापरवाही के लिए तीन चीफ इंजीनियर्स को कड़ी चेतावनी दी है. अलीगढ़, झांसी और सीतापुर के मुख्य अभियंताओं को तत्काल सुधार के निर्देश जारी किए गए. गोयल ने कहा कि बकाया बिलों की वसूली में तेजी लाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी. गोयल ने अभियंताओं से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी, लक्ष्य पूरा न होने पर निलंबन की चेतावनी दी.