UP में पोस्टर वॉर जारी, ‘आई लव योगी’ के जवाब में सपा ने भी लगा दिया पोस्टर
‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ के बीच कई जगहों पर ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसके विरोध में ‘आई लव अखिलेश यादव’ का पोस्टर जारी किया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने इसे सत्ताधारी दल की राजनीतिक चाल बताया, जबकि समर्थकों ने सीएम योगी की काशी के प्रति समर्पण का प्रतीक कहा. गंगा आरती स्थल पर ये पोस्टर वायरल हो गए और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.