‘मर्सिडीज वाले गमला चोर’ पर बवाल, Akhilesh Yadav का CM योगी पर तीखा पलटवार!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मर्सिडीज वाले गमला चोर’ वाले बयान ने सियासत को गरमा दिया. 15 नवंबर को एक कार्यक्रम में योगी ने अवैध कब्जे हटाने का किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘मर्सिडीज गाड़ी वाले भी गमला चुरा लेते हैं… बुलडोजर सबके लिए बराबर चलता है.’ सीएम योगी के इस बयान पर तंज कसते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘मर्सिडीज वालों से बुलडोजर डरता है क्या या…? अमीरों के कब्जे बचाते, गरीबों पर बुलडोजर… विकास का नाम पर व्यापारियों को बर्बाद कर रहे हैं.’