UP पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी, खौफ में थर-थर कांप रहे हैं अपराधी!

मुरादाबाद पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी है. मझोला थाना पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि बाइक सवार शातिर बदमाश हर्बल पार्क खदाना रोड पर वारदात की योजना बना रहे हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया, लेकिन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ अपराधियों के पैरों पर गोली चलाने की रणनीति का हिस्सा है, जिसके कारण पिछले महीनों में दर्जनों अपराधी पकड़े जा चुके हैं.